वार्ड बॉय का काम क्या होता है? Work of Ward Boy in Hospital

आपने अक्सर अस्पतालों में यह किसी से कहते सुना होगा कि वह एक वार्ड बॉय है, आपके मन में यह जरूर सवाल आया होगा की वार्ड बॉय का काम क्या होता है तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यही बताएंगे कि वार्ड बॉय का काम क्या होता है?

यदि आप हॉस्पिटल के बारे में जानने में इच्छुक हो तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए सही है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी लोग जानने वाले हैं कि वार्ड बॉय का काम क्या होता है तो चलिए इस अच्छे से जानते हैं और समझते हैं:

वार्ड बॉय का काम क्या होता है?

जिस प्रकार एक रोगी के लिए एक डॉक्टर महत्वपूर्ण होता है उसी प्रकार एक रोगी के लिए वार्ड बॉय भी उतना ही महत्वपूर्ण है क्योंकि रोगी की देखभाल करना और उन्हें हर समय साफ और सुरक्षित रखना एक वार्ड बॉय का काम होता है। मरिज जब अस्पताल में भर्ती होता है तब से लेकर उनके डिस्चार्ज तक उनकी सेवा करना ही वार्ड बॉय का काम होता है।

Work of Ward Boy in Hospital 
Work of Ward Boy in Hospital 

1. रोगी की सहायता (Assistance to Patients):

किसी भी वार्ड बॉय का सबसे मुख्य कार्य होता है कि वह रोगियों की सहायता करें चाहे वह किसी भी प्रकार की परिस्थितियों से क्यों ना गुजर रहा हो। मरीज को बेड से उठाना फिर उसके बाद टॉयलेट ले जाना या उसे किसी भी प्रकार की किसी भी चीज की आवश्यकता होती है तो वार्ड बॉय का प्रमुख कार्य यही होता है कि उनकी मदद करें।

2. साफ-सुथरे रखरखाव (Maintaining Cleanliness):

अलग-अलग वार्ड में जितने भी बेड होते हैं या चादरें होती है वह सभी साफ सुथरे रहे इसके साथ ही वहां पर किसी भी प्रकार की कोई गंदगी ना हो यह सभी निगरानी बोर्ड बॉय के अंदर ही आता है। आप इतना मान कर चलो की वार्ड के अंदर जितनी भी साफ सफाई का काम है वह सारे वार्ड बॉय ही करते हैं।

3. आवश्यक सामग्री का प्रबंधन (Managing Supplies):

वार्ड के अंदर अलग-अलग प्रकार की सामग्री की आवश्यकता होती है और इसके लिए वार्ड बॉय को यह सब अपने नियंत्रण में रखना होता है कि वहां पर किस प्रकार की वस्तुओं की आवश्यकता है जैसे कि ब्लैंकेट्स, टॉवेल्स, और अन्य आवश्यक कपड़े ताकि किसी को भी किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

4. नर्सिंग स्टेशन की सहायता (Assisting at the Nursing Station):

एक शब्द के अंदर एक नर्सिंग स्टेशन होता है और उसे नर्सिंग स्टेशन में सभी डॉक्टर और नर्स मरीज के रिपोर्ट की जांच कर दें तो यहां पर बोर्ड बॉय का काम होता है कि रोगियों की जितनी भी रिपोर्ट है वह सभी डॉक्टर तक ले फिर उसे सही सलामत जगह पर रख दें और डॉक्टर को सही प्रकार की इनफार्मेशन दें और यह काम भी वार्ड बॉय ही करते हैं।

5. आपूर्ति की निगरानी (Inventory Control):

वार्ड के अंदर से बहुत सारे चिकित्सा उपकरण होते हैं यह अलग-अलग बहुत सारे चिकित्सा से संबंधित सामान होते हैं तो उन सभी की निगरानी करना वार्ड बॉय का कार्य होता है और उसके साथ ही सारे सामान सही जगह पर है कि नहीं इनका जांच पड़ताल भी वार्ड बॉय ही करते हैं। ताकि आवश्यकता होने पर आवश्यक सामग्री सही से प्राप्त किया जा सके।

6. प्रतिवेदन तैयार करना (Preparing Reports):

रोगियों की प्रगति और उनकी देखभाल के लिए प्रतिवेदन तैयार करना भी उनका कार्य हो सकता है, जिससे चिकित्सकों को रोगी की स्थिति का सही ज्ञान होता है। सही प्रकार से मरीज का रिपोर्ट रहे यह कार्य भी अस्पताल के वार्ड बॉय द्वारा किया जाता है।

7. रोगियों के साथ संवाद (Interacting with Patients):

वार्ड बॉय का प्रमुख कार्य भी होता है कि वह रोगियों के साथ बातचीत करें और उनकी जरूरत को समझे और उनकी जरूरत को एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानकर उनके देखभाल करें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो और यह कार्य सिर्फ हॉस्पिटल के वार्ड बॉय के द्वारा ही किया जाता है।

निष्कर्ष: Work of Ward Boy in Hospital

वार्ड बॉय हॉस्पिटल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिनका मुख्य कार्य तब से शुरू हो जाता है जब कोई एक मरीज अस्पताल में भर्ती होता है और इसका कार्य तब तक खत्म नहीं होता है जब तक वह मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज ना हो जाए तो ऐसे में आप समझ सकते हो कि मरीज का कार्य कितना ज्यादा प्रमुख होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top